सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण संबंधी बैठक संपन्न

0

छिन्दवाड़ा – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री वेद प्रकाश की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नई पी.डी.एस. मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई और अन्‍य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नियमित रूप से खाद्यान्न और अन्य सामग्री वितरित किया जाना सुनिश्चित करे। नई पी.डी.एस. मशीनों का उपयोग उपभोक्ताओं की बायो मैट्रिक उपस्थिति के लिये करें और उपभोक्ता परेशान न हो इस पर ध्यान दे। बैठक में नई पी.डी.एस. मशीनों के संबंध में जानकारी देने के साथ ही पुरानी मशीनों के स्थान पर नई मशीने 53 शहरी शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालकों को वितरित की गई।

Previous articleजिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में ग्रामीण विकास योजनाओं की हुई समीक्षा
Next articleजागरुकता लाकर उठायें योजनाओं का लाभ – बालेन्दु शुक्ल