स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया

0

झाबुआ – (ईपत्रकार.कॉम) |आज 2 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वच्छता समारोह आयोजित कर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों, सफाईकर्मियों, ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियो को सम्मानित किया गया। स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय एम-2 हॉटल में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे, स्वच्छता प्रतिनिधि श्री कल्याण सिंह डामोर एवं नगरपालिका परिषद झाबुआ के पार्षदो ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियो, सरपंचो एवं संस्थाओं आदि को पुष्पहार पहना कर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुवे कहा गया कि सभी संस्थाएं, सामाजिक व्यक्ति, जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक इत्यादि हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि हम अपने आस पास को वातावरण साफ रखे। कचरा हमेशा कुडेदान में ही एकत्रित करे एवं कचरा वाहन में ही डाले। आज जिला चिकित्सालय झाबुआ में भी डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य सेवको ने भी सीएमएचओ श्री चौहान के नेतृत्व में चिकित्सालय परिसर की साफ सफाई की।

Previous articleवरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के लिए मार्गदर्शक पद प्रदर्शक होते है – कलेक्‍टर
Next articleस्वरोजगार मेले के लिये सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें-कलेक्टर डॉ. खाडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here