मीजल्स रूबैला के तहत टीकाकरण की जानकारी दी

0

अलिराजपुर – ईपत्रकार.कॉम |राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरवा में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इसमें सीएमएचओ डॉ.के.सी.गुप्ता ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रमुख बिन्दु जैसे योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, असंचारी रोग, पोषण मानसिक स्वास्थ्य, नशीले पदार्थो के सेवन से रोकथाम व जेडर आधारित हिंसा एवं चोटो के बारे जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में गर्भवती माता की सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधित विशेष ध्यान देने वाली जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षण में बाल विवाह के दुष्परिणों, गर्भवास्था में किन-किन स्तर पर जांच और उपचार तथा टीकों को लगाकर गर्भवती महिला एवं बच्चे को सुरक्षित रखा जा सकता है इसके बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने खसरा-रूबैला अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा शपथ दिलवाई जिलेभर में जनजागरूकता के माध्यम से 09 माह से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों को टीकाकृत कराएंगे। उक्त प्रशिक्षण में समन्वयक आर.के.एस.के. किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता, किशोर स्वास्थ्य मास्टर प्रशिक्षक, किशोर स्वास्थ्य मास्टर प्रशिक्षक एवं बडी संख्या में प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित थे।

Previous articleस्वस्थ रहने के लिये अच्छा खान-पान जरूरी – एसडीएम मुरैना
Next articleमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया मंडई, मोहगांव, बिरसा के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण